Raveena Tandon's Visit To Arrah
Raveena Tandon's Visit To Arrah For A Mall's Opening
भोजपुर । बुधवार को आरा पहुंची बॉलीवुड मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की एक झलक पाने की होड़ लगी रही। चर्चित अभिनेत्री रवीना टंडन को उनके प्रशंसक देखना चाह रहे थे। जो करीब में थे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। प्रशंसकों की भीड़ का सब्र तब समाप्त हुआ जब चुन्नीलाल लल्लु भाई मेगा मार्ट स्टोर के उद्घाटन समारोह के लिए बने मंच पर रवीना टंडन पहुंचीं। उन्होंने हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया, वहीं प्रशंसकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। बिहार के चौथा और आरा का पहला चुन्नीलाल मेगा मार्ट रिटेल चेन के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार और आरा आकर बहुत खुशी हो रही है। यहां के बारे में मुम्बई में बहुत सुना था। लेकिन आज यहां आने पर आप लोगों का बहुत प्यार मिला। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। उन्होंने अपनी मशहूर फिल्म मोहरा का गाना टिप-टिप बरसा पानी.. के अलावे भोजपुरी गीत नथुनिया पर गोली मारे.. को गुनगुनाया। उन्होंने प्रशंसकों से कुछ कहने के लिए कहा। फिर भोजपुरी में कहा- हम रउआ लोग के बहुत प्यार करीं ला। उन्होंने कहा कि आज फैशन इंडस्ट्री में हर रोज नए बदलाव आ रहे हैं। हर कोई खुद को लेटेस्ट फैशन से अपडेट रखना चाहता है। ऐसे में आरा में चुन्नीलाल लल्लु भाई मेगा मार्ट जैसे स्टोर की भूमिका बढ़ जाती है। मेगा मार्ट के एथनिक कलेक्शन डिजाइन अंतरराष्ट्रीय फैशन और क्वालिटी के हैं। मेगा मार्ट के डायरेक्टर नागेश्वर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि फैशन के बदलते दौर में महिलाओं की पसंद में बदलाव आया है। टीवी सीरियलों में हर रोज नए फैशनेबुल परिधानों को दिखाया जाता है। जिसका सबसे अधिक प्रभाव महिलाओं पर होता है। महिलाएं प्रत्येक नई चीजों के लिए पटना अथवा अन्य बड़े शहर जाती हैं। हमारे यहां हर उम्र के लोगों के लिए सब कुछ है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद राधा चरण साह, मेगा मार्ट पटना के निदेशक नागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, मेगा मार्ट, आरा के निदेशक परमेश्वर लाल सरावगी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
पुलिस को भांजनी पड़ीं लाठियां : प्रशंसकों को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशंसक धक्का-मुक्की करते हुए करीब पहुंचना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस बार-बार रोकने का प्रयास कर रही थी। अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी। जिसमें कुछ लोगों को भागने के क्रम में हल्की चोट लग गई।
जिला प्रशासन के लिए था टेंशन :
मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर समय पर कार्यक्रम को उद्घाटन कराने के लिए जिला प्रशासन पर काफी दबाव था। यही कारण था कि निर्धारित समय से पूर्व ही उद्घाटन कार्य करा लिया गया। इसके बाद फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शीघ्र पटना के लिए निकल गईं। तब जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिला प्रशासन को ये टेंशन था कि कहीं विलंब न हो, फिर मैट्रिक के परीक्षार्थियों के कारण ट्रैफिक अस्त-व्यस्त न हो जाए।
Thanks to the police for creating a safer envirnment and the image provider (Rakshit Singh)
Comments
Post a Comment