चार माह बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट
एचडी जैन कॉलेज के पीजी सत्र 2016-18 में स्थानीय कार्यालय आरक्षण के नाम पर लिए गए नामांकन की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई।
भोजपुर। एचडी जैन कॉलेज के पीजी सत्र 2016-18 में स्थानीय कार्यालय आरक्षण के नाम पर लिए गए नामांकन की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई। जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने सवाल खड़ा कर दिया है। नामांकन की जांच के लिए वीकेएसयू ने अक्टूबर 2016 में ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी, जिसमें विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. ध्यानेन्द्र कुमार, वीकेएसयू के कुलानुशासक समेत वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष शामिल थे। मगर चार माह के बाद अभी तक जांच रिपोर्ट विवि ने सार्वजनिक नहीं की। जबकि जैन कॉलेज में कार्यालय आरक्षण के नाम पर पांच दर्जन नामांकन कर लिए गए हैं। जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था।
भोजपुर। एचडी जैन कॉलेज के पीजी सत्र 2016-18 में स्थानीय कार्यालय आरक्षण के नाम पर लिए गए नामांकन की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई। जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने सवाल खड़ा कर दिया है। नामांकन की जांच के लिए वीकेएसयू ने अक्टूबर 2016 में ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी, जिसमें विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. ध्यानेन्द्र कुमार, वीकेएसयू के कुलानुशासक समेत वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष शामिल थे। मगर चार माह के बाद अभी तक जांच रिपोर्ट विवि ने सार्वजनिक नहीं की। जबकि जैन कॉलेज में कार्यालय आरक्षण के नाम पर पांच दर्जन नामांकन कर लिए गए हैं। जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था।
---------------------
प्री-पीएचडी रिजल्ट स्थगित होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में
आरा: वीकेएसयू प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आए हुए तीन माह होने जा रहा है। मगर अभी तक इसे स्थगित रखा गया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में फंस गया गया है। रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आने के बाद विवि द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है। जिस कारण शोध करने वाले छात्र-छात्राओं की ¨चता भी दिनोदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन दूर-दराज से पहुंचे लोग विवि का चक्कर काटने को मजबूर हैं। रिजल्ट को लेकर संशय बरकरार है। इस बाबत विवि के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
पूर्व प्रभारी वीसी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से फंसा है मामला :
पूर्व प्रभारी वीसी डॉ.लीलाचंद साहा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वे अपने पैतृक विवि में चले गए हैं। वहीं पूर्व वीसी के पीए उदयशंकर ओझा भी हट गए हैं। इनके पुत्र अभिजित ओझा जो फेल होते हुए प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास कर दिए गए थे। इसके अलावा भी कई छात्र जो फेल थे, जिन्हें उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था। जिसे लेकर विवि में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन चला। इसके बाद विवि ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। जिसमें तीनों संकायों के संकायाध्यक्ष शामिल थे। मगर जांच कमेटी की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुआ। जबकि कमेटी का गठन दिसंबर माह में ही किया गया था। प्री-पीएचडी रिजल्ट को लेकर एक सप्ताह तक विवि में कामकाज ठप रहा था।
-----------
पीजी गणित की आंतरिक परीक्षा 27 से
जा.सं.,आरा: वीकेएसयू के पीजी गणित विभाग में सेमेस्टर थ्री व फोर की आंतरिक परीक्षा 27 फरवरी से ली जाएगी। जबकि सेमेस्टर वन, टू और थ्री की आंतरिक परीक्षा मार्च से ली जाएगी। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि आंतरिक परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है।
Comments
Post a Comment