सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

महाशिवरात्रि पर प्रखंड के धरहरा मठिया स्थित शिवालय प्रांगण में कार्य्रकम आयोजित । भोजपुर। महाशिवरात्रि पर प्रखंड के धरहरा मठिया स्थित शिवालय प्रांगण में आयोजित विविध तरह का कार्यक्रम शनिवार की देर रात तक चला। कार्यक्रम में शिव विवाह पर मंगल गीतों की प्रस्तुति महिलाओं ने सामूहिक रूप में की। वहीं शिव प्रसंग पर हरिहर व्यास ने भजन व गीतों की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस से भाव - विभोर किया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई चर्चित भक्ति गीतों को गाया। इस अवसर पर धरहरा मठिया कमेटी के संत कुमार, अधिवक्ता के अलावा अरुण कुमार, गांधी यादव, चंद्रदीप व पप्पू यादव पूरे कार्यक्रम में थे। For More Details & News Click Here