Raveena Tandon's Visit To Arrah
 
  Raveena Tandon's Visit To Arrah For A Mall's Opening                                     भोजपुर  । बुधवार को आरा पहुंची बॉलीवुड मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की एक झलक पाने की होड़ लगी रही। चर्चित अभिनेत्री रवीना टंडन को उनके प्रशंसक देखना चाह रहे थे। जो करीब में थे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। प्रशंसकों की भीड़ का सब्र तब समाप्त हुआ जब चुन्नीलाल लल्लु भाई मेगा मार्ट स्टोर के उद्घाटन समारोह के लिए बने मंच पर रवीना टंडन पहुंचीं। उन्होंने हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया, वहीं प्रशंसकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। बिहार के चौथा और आरा का पहला चुन्नीलाल मेगा मार्ट रिटेल चेन के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार और आरा आकर बहुत खुशी हो रही है। यहां के बारे में मुम्बई में बहुत सुना था। लेकिन आज यहां आने पर आप लोगों का बहुत प्यार मिला। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। उन्होंने अपनी मशहूर फिल्म मोहरा का गाना टिप-टिप बरसा पानी.. के अलावे भोजपुरी गीत नथुनिया पर गोली मारे.. को गुनगुनाया। उन्होंने प्रशंसकों से कुछ कहने के लिए कहा। फिर भोजपुरी में कहा- हम रउआ लोग के बहुत ...
 
